छात्रों के साथ हुई हिंसक घटना को लेकर अभाविप ने किया उग्र प्रदर्शन…दोषियों को निलंबित करने की मांग

रायपुर। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई हिंसक घटना के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया । गौरतलब है कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आगामी होली पर्व को लेकर हो रही विद्यार्थियों की सामान्य बैठक को रोककर कुछ छात्रों एवं पूर्व छात्रों ने मारपीट की थी । जिसकी शिकायत लेकर जब विद्यार्थी थाने पहुँचे तो वहाँ एफआईआर लिखने से मना कर दिया गया।
इसी के चलते अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए मांग कि है कि इस घटनाक्रम में सम्मिलित सभी दोषियों को विश्वविद्यालय से तत्काल निलम्बित किया जाये एवं उनके विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाये। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने शासकीय भवन में गलत तरीके से लगे सत्तारूढ़ कांग्रेस के झण्डे को भी फाड़ दिया। साथ ही परिषद् ने चेतावनी दी है कि प्रशासन विद्यार्थियों के धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा उसे संगठित छात्रशक्ति के प्रतिकार का सामना करना होगा। इस प्रदर्शन मे विभाग संयोजक विकास मित्तल , राष्ट्रीय संयोजक एगिरीविजन गजेन्द्र तोमर , महानगर मंत्री विभोर ठाकुर , आकाश शर्मा , ऋषभ ओग्रे विवि प्रमुख मोहन पाठक शुभम महतो,अनमोल शर्मा ,अमन यादव ,अनिल वर्मा,अमन यादव प्रियंका धीतलहरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
यह भी देखें :
नवविवाहिता का किसी और से था संबंध, बच्ची को जन्म दिया तो कोर्ट ने दिया ऐसा फैसला