छत्तीसगढ़

रन फार मुंगेली में दौड़ा केन्या के अंतरराष्ट्रीय धावक साइमन…प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा…19 राज्यों के दो हजार से अधिक….

रायपुर। मुंगेली जिले में आज पहली बार मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया गया, जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। मैराथन (रन फार मुंगेली) सुबह 7 बजे से स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ हुई।

मैराथन रन फार मुंगेली में जिले के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय धावक केन्या देश के साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगाई।

इस अवसर पर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर डॉं. सर्वेश्वर नरेद्र भूरे, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतू लाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, नगर पालिका मुंगेली के पूर्व अध्यक्ष द्वय अनिल सोनी एवं शैलेष पाठक, जिले के पुलिस अधीक्षक सी.डी. टंडन, अपर कलेक्टर राजेश नशीने सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न मीडिय़ा के प्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाकर प्रतिभागियों को उत्साहित किया। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेद्र भूरे ने फ्लैगऑफ कर मैराथन का शुभारंभ किया।



कलेक्टर डॉ. भूरे ने मैराथन रन फार मुंगेली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी बधाई और शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार आयोजित मैराथन में जिले के साथ-साथ, अंतर्राष्ट्रीय धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगाया। जो जिले के लिए ऐतिहासिक और गौरव की बात है।

इस अवसर पर उन्होंने पुरूष वर्ग 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले केन्या के साइमन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भिलाई के नवेंद्र, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कोण्डागांव के फूलधर नेताम, महिला वर्ग के 10 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली केन्या की सुश्री चकलीन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिलेे की रूखमणी साहू और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुंगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया की संदीपा मरकाम को क्रमश: दस हजार, सात हजार, और तीन हजार रूपए नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
WP-GROUP

इसी तरह पुरूष वर्ग 05 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिले के रतनपुर के सुलेमान खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश भोपाल के अशोक बिंद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दुर्ग के हेमंत कुमार साहू और महिला वर्ग 05 किलोमीटर मैराथन मेें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दुर्ग की प्रिंयका साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया की ज्योति मार्को और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर की मंजू साहू को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रूपये की नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी तरह पंजीकृत धावकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : 

तबादला: अजीत वसंत होंगे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अपर कलेक्टर…समीर विश्नोई को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471