खेलकूदट्रेंडिंग

क्रिस गेल के अंतिम इंटरनेशनल मैच की जगह और तारीख तय… टी20 में 14 हजार रन बनाने वाला दिग्गज करेगा धमाका…

जमैका. क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम ही क्रिकेट के फैंस के लिए काफी है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड दमदार है. लेकिन टी20 में क्रिकेट में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, शायद ही वहां तक कोई पहुंचा हो. वे 14 हजार रन और 22 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताते हुए घरेलू मैदान पर अंतिम मुकाबला खेलने की बात कही थी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने क्रिस गेल की विदाई की तैयारी कर ली है. क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, 16 जनवरी को जमैका में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (West indies vs Ireland) के बीच होने वाला एकमात्र टी20 मैच गेल का अंतिम इंटरनेशनल मैच हो सकता है. आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 से 16 जनवरी के बीच तीन वनडे और एकमात्र टी20 का मुकाबला जमैका के सबिना पार्क में खेला जाना है.

5 मैच में बना सके थे सिर्फ 45 रन
क्रिस गेल का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा था. वे 5 मैच में 9 की औसत से सिर्फ 45 रन बना सके थे. लेकिन ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड उनका बेहद शानदार है. वे 22 शतक और 87 अर्धशतक के साथ टी20 में 14,321 रन बना चुके हैं. टेस्ट में उन्हाेंने 333 रन के सबसे बड़े स्कोर के साथ 7 हजार से अधिक रन जड़े हैं. वहीं वनडे के 301 मैच में 38 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं. 25 शतक और 54 अर्धशतक लगाया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471