क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : ऋण दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से धोखाधड़ी…लाखों की ठगी कर फरार हुआ आरोपी…

रायपुर। बेरोजगार युवक युवतियों को फायनेंस कंपनी से ऋण दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी किए जाने की रिपोर्ट पंडरी थाने दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर मोवा पंडरी निवासी सागर विश्वकर्मा 22 वर्ष पिता आनंदी विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कांपा में किराये के मकान में रहने वाले अमर कुमार तांडी जो मूलत: डूमरपाली पिथौरा का रहने वाला है उनके माध्यम से प्रार्थी का जान पहचान दुष्यंत सिंह उर्फ दुर्गेन्द्र कुमार कठौलिया कराया दुष्यंत सिंह उर्फ दुर्गेन्द्र कुमार कठौलिया हम लोगों को बताया कि वह फ ायनेंस कंपनी से रोजगार के लिए ऋण दिला सकता है पहले कुछ रकम जमा करना पड़ेगा दुष्यंत सिंह उर्फ दुर्गेन्द्र कुमार कठौलिया को दिनांक 12 जुलाई 2019 को अपने 8 हजार रूपये नगदी और 9 हजार रूपये बैंक एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक के खाता क्रमांक 012000010271054 में जमा करवाया वहीं अन्य लोगों को कु. मंजू साहू पिता स्व. श्री बिसाहू राम साहू से अमर तांडी को कचहरी चौक के पास 23 हजार रूपये नगदी दिया।



दुष्यंत सिंह उर्फ दुर्गेन्द्र कुमार कठौलिया को 23 जुलाई 201 को अकाउन्ट नंम्बर 031801525340 व 2001284301 दोनों अकाउन्ट में 7 हजार 5 सौ रूपये जमा करवाया। शंकर सिंह चौहान पिता स्व. जीवन सिंह चौहान से दिनांक 13 अप्रेल 201 को 20 हजार रूपये दिया वहीं राजेश सिंह चौहान पिता कोमल सिंह चौहान से दिनांक 22 जुलाई को अकाउन्ट नम्बर 031801525340 में जमा कराया। 
WP-GROUP

आरोपी ने अन्य लोगों से भी कुल राशि 60600 रू. है कुछ अन्य लोगों भी रूपये लेकर फायनेंस कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गया।

इस तरह से कुल 2 लाख 82 हजार 500 रूपये बेरोजगार युवक-युवतियों से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : घूम-घूम कर जड़ी-बूटी बेचने वालों से दवा खरीदना भारी पड़ा इस शिक्षक को… हो गई मौत…पत्नी-बेटी अस्पताल में…

Back to top button
close