
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब विराट ब्रिगेड कीवियों का 5-0 से सफाया करने की ओर बढ़ गई है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
हेमिल्टन और इसके बाद वेलिंग्टन में दो लगातार मैच टाई होने का बाद टीम इंडिया ने सुपर ओवर में बाजी मारी। इस जीत से उत्साहित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर शनिवार को अपना एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया, लेकिन वह ट्रोल हो गए। चहल के इस वीडियो में श्रेयस अय्यर भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
साहब ये चहल टीवी को छोड़ो,फालतू की मस्ती को छोड़ो,पहले अपने मुख्य पेशे पर काम करो,सभी अपनी फील्डिंग में सुधार करो,आप लोगों की फील्डिंग बहुत घटिया है,आप अपनी गेंदबाजी में सुधार कीजिये,हर मैच में 8-9 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हो,और विकेट भी नही ले पा रहे हो,ये सब तो होता रहेगा।
Off field performance on point 🕺 pic.twitter.com/2LRswnVWNs
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 1, 2020
यह भी देखें :
Budget 2020 LIVE: निर्मला ने टैक्स स्लैब में दी बड़ी छूट… लेकिन शर्तें लागू…