छत्तीसगढ़

आयकर का छापा: डॉक्टर केडिया के कमीशन की डायरी मिली

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शहर के नामी गरामी डाक्टरों की ऐसी सूची आयकर विभाग के हाथ लगी हैं जिसमें मरीजों की जांच के नाम पर लाखों रुपये का कमीश्न खाया गया हैं यह डायरी सोनोग्राफी रेडियोलाजिस्ट आलोक केडिया के चल रहें सर्वे में मिली हैं। सूत्रों का कहना हैं की ऐसे एक दर्जन डाक्टर हैं जिनकों अलोक केडिया ने लाखों रुपये का कमीश्न दिया हैं जिसकी पूरी जानकारी डायरी में दर्ज हैं। अब आयकर विभाग इसका सूक्ष्मता से निरीक्षण कर रहा हैं अलोक केडिया और उससे संबधित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की पिछले तीन दिन से जांच चल रही हैं शहर के तीनो वृत के आयकर अधिकारी इस सर्वे में शामिल हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि रात तक सर्वे खत्म हो जायेगा और दस बारह करोड़ रुपये की अघोषित आय मिल सकती है।

Back to top button