क्राइमछत्तीसगढ़

तीर-धनुष लेकर चीतल के पीछे दौड़ते शिकारियों को वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा

अंबिकापुर। तीर-धनुष लेकर शिकार की नीयत से चीतल के पीछे दौड़ते ग्रामीणों में से वन विभाग की टीम ने 2 को पकड़ा जबकि 2 मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मामला बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के गोपालपुर जंगल का है। पकड़े गए दोनों ग्रामीणों से से धनुष के अलावा बड़ी संख्या में तीर और माचिस भी जब्त किया गया। फरार दो ग्रामीणों की तलाश जारी है।राधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में वन अधिकारी, कर्मचारी सोमवार को गोपालपुर जंगल के रिजर्व फारेस्ट कंपार्टमेंट नंबर 2794 के भ्रमण पर थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में इंसानों की चहल-कदमी और दौडऩे की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि चार लोग एक चीतल को दौड़ा रहे हैं।

आरोपियों की मंशा चीतल का शिकार करने की थी। टीम को देखते ही दो ग्रामीण तो जंगल का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गए, जबकि दो ग्रामीणों को घेराबंदी कर वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम अतौरी निवासी शिवधारी चेरवा व जिल्का चेरवा शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि ये सभी चीतल का शिकार करने की मंशा से ही गोपालपुर के रिजर्व फारेस्ट जंगल में घुसे थे। बताया गया कि चीतल को लगातार दौड़ाने पर जब वह थक जाता तो आरोपियों द्वारा उसका शिकार किया जा सकता था। मामले में वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी देखे – 8-8 लाख के दो ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Back to top button
close