ट्रेंडिंगवायरल

एक विवाह ऐसा भी…! तीन महीने पहले ही हुई थी… पर पति को था कुछ और ही मंजूर…

सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे पति की पढ़ाई से परेशान होकर उसकी पत्नी गुस्से में मायके चली गई और तीन महीने से वहीं है, जिसके बाद नौबत तलाक तक पहुंच गई है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र की रहने वाली महिला की शादी साल 2018 में हुई और वह केवल तीन महीने ही अपने पति के साथ रही। महिला ने बताया कि उसके पति खुद को पढ़ाई तक ही सीमित रखते हैं और एक साथ रहने के दौरान भी उसके प्रति उदासीन रहते थे। अब मामला तलाक तक जा पहुंचा है।



वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सलाहकार नूरननिसां खान ने बताया, हम एक नव दम्पत्ति की काउंसलिंग कर रहे हैं. इसमें पति द्वारा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिये आवेदन दिया गया था. अदालत ने शादी बचाने के प्रयास के चलते काउंसलिंग के लिये मामला हमें सौंपा है। 
WP-GROUP

खान ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान महिला ने कहा कि वह पति से अपनी अनदेखी महसूस कर रही थी क्योंकि उसका पति हर वक्त यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए पढ़ाई में लगा रहता था. महिला का पति पीएचडी धारक है और एक कोचिंग क्लास भी चलाता है।

यह भी देखें : 

खबर जरा हटके…! खेलते-खेलते बिस्तर से गिर गई 11 महीने की मासूम… डॉक्टरों ने निकाला ये तरीका…बच्ची की पसंदीदा ‘गुडिय़ा’ का भी किया इलाज…उसके बाद…

Back to top button
close