वायरल

ऐसा घिनौना काम करते CCTV में कैद हुई तीन महिलाएं…वीडियो हुआ वायरल तो…

अमेरिका के न्यूजर्सी में तीन महिलाएं घिनौना काम करते पकड़े गई हैं। वीडियो वायरल होते ही इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरी अभी तक फरार है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, एक बेबी स्टोर से चोरी करने वाली तीन महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।



वीडियो वायरल होने के बाद दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल रहीं 23 साल की मरयान कैश और 20 साल की नन मैक्कर्थी पर चोरी और अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. दोनों महिलाएं 16 अगस्त को बम्बी बेबी स्टोर की चोरी की घटना में शामिल रही थीं।


WP-GROUP

उन्होंने स्टोर से स्ट्रोलर (बच्चों को बिठाकर घुमाने वाली गाड़ी) चुराया था। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि तीन महिलाएं तीन बच्चों के साथ स्टोर में आईं. दो महिलाओं ने मैनेजर का ध्यान भटकाने की कोशिश की, जबकि तीसरी महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के छह मिनट बाद तीसरी महिला स्टोर में दोबारा पहुंची और हड़बड़ी में छोड़ गए बच्चे को साथ ले गई।

यह भी देखें : 

अंतागढ़ टेप मामले की सुनवाई टली…अब 5 सितंबर को होगी…

Back to top button
close