क्राइमदेश -विदेश

स्कूल के बाहर सिलेंडर बम मिलने से मचा हड़कंप, पीएम मोदी के लिए धमकी भरा खत… मांगे गए 500 करोड़

रीवा। सरकारी स्कूल के बाहर सिलेंडर बम मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान सिलेंडर के साथ एक खत भी मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है। हांलाकि घटना सोमवार की है, लेकिन क्षेत्र में आज भी दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रीवा के प्राथमिक शासकीय शाला के बाहर एक सिलेंडर लावारिस हालत में दिखाई दिया।

साथ ही उसमें चिपका हुआ एक पत्र भी मिला जिसमें पीएम मोदी से 500 करोड़ रुपये की मांग करते हुए पत्र में धमकी भरे शब्दों में लिखा, आज स्कूल के बाहर है तो कल अंदर भी होगा। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सिलेंडर बम को डिफ्यूज किया। वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को किसी असामाजिक तत्व की हरकत मान रही है।

यह भी देखें – स्कूल में बम, नक्सलियों की करतूत, वीडियो

Back to top button
close