रायपुर: पूर्व CM अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक…मस्तिष्क की गतिविधियां नहीं के बराबर…अगले 24 घंटे अंत्यंत महत्वपूर्ण…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
चिकित्सकों ने अब आगामी 24 घंटे को अंत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके मस्तिष्क की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है, हालांकि उनका ब्लड प्रेशर और हृदय की गति अब दवाईयों के असर से सामान्य बनी हुई है।
शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम श्री जोगी का मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उनका उपचार डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में चल रहा है।
चिकित्सकों की 8 सदस्यीय टीम उनके हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लेकिन उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों की माने तो वर्तमान में उनका ब्लड प्रेशर दवाईयों से नियंत्रित हैं, हृदय की गति भी सामान्य हो चुकी है।
लेकिन रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने के बाद कुछ देर के लिए उनके मस्तिष्क को ऑक्सीजनन नहीं मिल पाई, इसके चलते संभवत: उनके दिमाग को नुकसान पहुंचा है। चिकित्सकीय भाषा में इसे हाईपॉक्सिया कहा जाता है।
अभी की स्थिति में श्री जोगी की न्यूरोलॉजीकल (मस्तिष्क) की गतिविधियां नहीं के बराबर है। सरल भाषा में श्री जोगी कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटरर के माध्यम से सांस दी जा रही है। आने वाले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं कि दवाईयों के असर से उनकी बॉडी कैसा रिस्पांस दे रही है।