
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफा देने के बाद भावुक होते हुए ट्वीट किया है कि 15 साल के भाजपा के कुशासन के सामने आपके 15 महीने का सुशासन मध्यप्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी।
श्री बघेल ने कमलनाथ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा भ्रष्टाचारियों और माफियाराज के खिलाफ चलाया गया अभियान सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर लौटेगी जनता का विश्वास जीतेगी।