Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरकार ने बदला पंडित दीनदयाल योजनाओं का नाम…अब इंदिरा,राजीव,अंबेडकर के नाम से होंगी संचालित…

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलते ही सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसमें एक आदेश आज जारी हुआ जिसमें योजनाओं के नाम बदल दिए गए हैं। भाजपा शासन में चलाए जा रहें योजनाओं का नाम अब ये होंगे।

दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक योजना का नाम होगा राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, मांगलिक भवन का नाम होगा डॉ. बी.आर. अंबेडकर सर्वसामाज मांगलिक भवन योजना। इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना रखा गया है। वहीं राजीव गांधी आजीविका केन्द्र और इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्व पेयजल योजना होगा।

यह भी देखें : नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…विधायक, सांसद करेंगें प्रचार…बड़े नेताओं के परिवार के सदस्यों को नहीं मिलेगा मौका…जमीनी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री करेंगें चर्चा.. 

Back to top button