क्राइम
48 घंटे में 15 एनकाउंटर

यूपी के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने एनकाउंटर कर बड़े अपराधियों को ढेर किया है। कासगंज हिंसा के बाद यूपी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में लगी है। यूपी में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने अलग-अलग शहरों में 15 एनकाउंटर कर 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर से एक इनामी बदमाश ढेर हुआ है। वहीं तीन शातिर बदमाश पुलिस की गोलियों से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। मुजफ्फरनगर में भी 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा. इन्द्रपाल 30 से ज्यादा कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था और उसकी पुलिसको तलाश थी। राजधानी के कृष्णानगर इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और बावरिया गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें गैंग के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मौके से गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।