Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : दोपहर की हल्की बारिश ने शाम को ली अंगड़ाई….तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश…कई इलाकों में ओलावृष्टि, व्रजापात की भी संभावना…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला और चिलचिलाती धूप के बीच दोपहर 2.30 बजे के आसपास राजधानी मेंं करीब आधे घंटे तक पड़ी हल्की बौछारों ने मौसम सुहावना कर दिया। वहीं दोपहर की हल्की बारिश ने शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश की।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो हाल-फिलहाल छत्तीसगढ़ के निकट बने चक्रीय चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से प्रदेश में नमीयुक्त हवा आने का क्रम जारी है।



वातावरण में व्याप्त नमी और चक्रवाती सिस्टम के असर से आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में छाए बादल घने हो गए। दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक ठंडी और तेज हवाएं चलने लगी।

इसके बाद तेज बौछारें पडऩी शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक चली। मौसम विभाग की माने तो कल बनी द्रोणिका जो कि विदर्भ से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक बनी थी आज पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिणी अंदरुनी कनार्टका तक बनी हुई है।



यह द्रोणिका महाराष्ट्र और उत्तरी अंदरुनी कनार्टका के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वर्तमान में बन रही चक्रीय चक्रवाती सिस्टम के असर से ही मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।

हालांकि इससे प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान के आंकड़ों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। निकट भविष्य में इन सिस्टमों का असर कम होते ही प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी गर्मी पड़ेगी।



आज राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री रिकार्ड की गई है, वहीं राजधानी रायपुर में आज 37.0 डिग्री, अंबिकापुर में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 36.4, पेण्ड्रारोड में 33.5 तथा जगदलपुर में 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

झंझावत के साथ वज्रपात की आशंका :
मौसम विभाग ने आज त्वरित पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद तथा कांकेर जिले में दोपहर बाद एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे, झंझावत चलने और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Back to top button
close