Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: शराब के लिए कलयुगी बेटे ने टंगिया से काट दिया मां का गला…बहन पर भी किया जानलेवा हमला…इतना ही नहीं…इसके बाद भी गांव में मचाता रहा तांडव…

मुंगेली। प्रदेश में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया है। इतने में उसका जी नहीं भरा तो उसने अपनी बहन पर भी प्राणघातक हमले किए। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड की है। वार्ड में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहीं रहने वाला एक युवक हाथ पर खून से सना टंगिया लेकर करीब 20 मिनट तक तांडव मचाता रहा।



यह देखकर लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने उसे काफी समझाया तब जाकर उसने टंगिया छोड़ा।

आरोपी सोनू यादव आदतन नशेड़ी है। शराब के साथ वह अन्य नशे भी किया करता है। घर में बार-बार कहने के बाद भी वह कोई काम धंधा नहीं करता था उल्टे नशा करने के लिए घर वालों से ही पैसे मांगा करता था।



गुरुवार को वह नशा करने के लिए अपनी मां से पैसे मांग रहा था। इस पर मां सुनीता यादव ने पैसा देने से इनकार कर दिया, जिससे आग बबूला होकर सोनू यादव ने घर में रखे टंगिया से अपनी ही मां पर ताबड़तोड़ हमला कर मां का सर धड़ से अलग कर दिया।

जब बीच बचाव के लिए उसकी बहन मधु यादव आई तो सोनू ने उस पर भी टंगिए से ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिससे उसके सर चेहरे और कई जगहों पर चोटे आई और वह भी धराशाई हो गई।



पूरे घर में खून फैल गया ,लेकिन सोनू के सर पर इस कदर खून सवार था कि वह मोहल्ले में ही टंगिया लेकर इधर-उधर घूम कर दहशत फैलाने लगा। लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंची और काफी समझाइश के बाद सोनू यादव ने हथियार डाला, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button
close