Breaking Newsसियासतस्लाइडर

एनडीए से अलग हुई टीडीपी, सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा ना मिलने से नाराज़ टीडीपी ने शुक्रवार सुबह एक बड़ा फैसला लेते हुए एनडीए से अलग होने का निर्णय ले लिया है। शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इसी बीच चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एनडीए से अलग हो गई है। आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया था.

वहीं बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने राज्य सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया था। टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने इस मुद्दे को लेकर पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कमेटी पोलित ब्यूरो के साथ बैठक की. नायडू ने एनडीए से अलग होने का फैसला इसी बैठक में लिया. टीडीपी का आरोप है कि बीजेपी ने आंध्र प्रदेश के साथ सही तरीके से बर्ताव नहीं किया. इसी बैठक में पार्टी ने फैसला किया है कि वह लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी।

यह भी देखें – लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देंगे रजनीकांत

Back to top button
close