देश -विदेशसियासत
लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देंगे रजनीकांत

चेन्नई। तमिलनाडु बीजेपी चीफ तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि रजनीकांत साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देंगे। बीजेपी चीफ सुंदरराजन ने ट्वीट कर यह बात कही है। उनका कहना है कि रजनीकांत के राजनीति में आने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एनडीए को फायदा मिलेगा। सुंदरराजन के मुताबिक, रजनीकांत करुणानिधि और जयललिता के कद के बराबर का चेहरा हैं। उनके राजनीति में आने से एआईडीएमके और डीएमके पर प्रभाव जरूर पड़ेगा। इसका लाभ एनडीए को हो सकता है. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन बड़ा ऐलान करते हुए अपनी सियासी पारी को लेकर सारे सस्पेंस खत्म कर दिए. रजनीकांत ने ऐलान किया कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।