रायपुर: स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया तो खैर नहीं…सुरक्षा को लेकर भूपेश सरकार ने लिया अहम फैसला…आईपीएस राजेश अग्रवाल को बनाया नोडल अधिकारी…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार काम कर रहे हैं, वहीं देश में इन दिनों स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाया गया है।
उसके बाद अब भूपेश सरकार ने भी अहम फैसला लिया है। राज्य शासन ने एआईजी स्तर के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिससे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। गृह विभाग ने आईपीएस राजेश अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
गृह विभाग के उप सचिव एनडी कुंदानी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान इस कार्य में संलग्न चिकित्सकों, नर्सों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचरियों के सुरक्षा मुद्दों क निवारण के लिए राज्य शासन एतद द्वारा राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं ओएसडी स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर एडीजी गुप्त वार्ता के निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।