Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: डागा गर्ल्स कॉलेज में हंगामा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य शिक्षिका को चार्ज नहीं देने पर अड़े

रायपुर। डागा गल्र्स कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य ने डीके दुबे ने आज कॉलेज में हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कॉलेज में शिक्षिका संगीता घोई को चार्ज दिलाने एसडीएम संदीप अग्रवाल पहुंचे थे। तभी शिक्षिका को चार्ज नहीं देने की बात पर अड़े पूर्व प्रभारी प्राचार्य दुबे ने जमकर हंगामा किया।



उनका कहना है कि मुझे गलत तरीके से निलंबित किया गया है। इस लिए मै चार्ज संगीता घोई को नहीं दूँगा। आपको बता दें कि डीके दुबे इस मामले को लेकर उच्च न्यायलय भी जा चुके हैं। उच्च न्यायालय ने भी निलंबन पर रोक नहीं लगाया और संगीता घोई को चार्ज लेने का आदेश दिया।



यह भी देखें : दोस्ती की आड़ में इस शख्स ने खेला घिनौना खेल, करने लगा दोस्त की बीवी से ऐसी मांग… 

Back to top button
close