खेलकूद

कार्तिक और मालविका रैकिंग बैडमिंटन के फाइनल में

बरेली। कार्तिक जिंदल और मालविका बंसोड़ ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए पांच लाख रूपये इनामी अखिल भारतीय सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा के 19 वर्षीय जिंदल ने पुरूष एकल के सेमीफाइनल में दिल्ली के आकाश यादव को 21-9, 21-6 से हराया। नागपुर की 17 वर्षीय मालविका ने महिला एकल के सेमीफाइनल में एयर इंडिया की भव्या ऋषि को 21-9, 21-6 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला नागपुर की वैष्णवी भाले से होगा जिन्होंने छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप को 21-14, 10-21, 21-16 से पराजित किया। उधर गुलबर्ग में चल रहे अखिल भारतीय सब जूनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरियाणा के भरत और पुदुच्चेरी के साई सत्य सर्वेश याकला ने लड़कों के अंडर-15 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भरत ने तेलंगाना के 11वीं वरीयता प्राप्त लोकेश रेड्डी को 21-19, 21-12 से जबकि सत्यसाई ने कृष्णांशु पवार को 21-12, 21-15 से हराया।

Back to top button
close