छत्तीसगढ़
किसान दंपत्ति ने घर के रसोई में लगाई फांसी

बालोद। बालोद जिले के ग्राम बघमरा में रविवार आधी रात एक किसान दंपत्ति ने घर के रसोई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब बेटा उठा तो मामले का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि बलीराम देवांगन और कलीबाई देवांगन दोनों के बीच लगातार किसी बात को लेकर कई माह से बहस चल रही थी। अंधे बलीराम की तबीयत पिछले 7 महीने से ठीक नहीं थी। बलीराम के बेटे कामदेव ने बताया कि पिता के पेट में तीन साल से जलन थी। जब डॉक्टरों के पास इलाज करवाने गए तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सकता। पिता के कारण माता का भी मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।