छत्तीसगढ़स्लाइडर

CM रमन ने पूछा पहली के बच्चे से 16 का पहाड़ा, शाबाश…भेंट की अपनी पेन

कोरिया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत मुख्यालय मेरो पहुंचे। डॉ. सिंह ने वहां के स्कूली बच्चों से मुलाकात की। सीएम स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के पालकों से भी बातचीत की। मेरो में सीएम ने प्राथमिक स्कूल की पहली कक्षा के छात्र विकास से 16 का पहाड़ा सुनाने को कहा। विशाल ने फटाक से पहाड़ा सुना दिया। इससे प्रसन्न मुख्यमंत्री ने बच्चे का उत्साह बढ़ाने और शाबासी स्वरुप उसे अपनी पेन भेंट की।


डॉ. सिंह ने ग्राम मेरो की चौपाल में वहां के सरकारी प्राथमिक स्कूल के नये भवन निर्माण के लिए छह लाख रूपए और हाईस्कूल में टेबल-कुर्सी आदि फर्नीचर के लिए दो लाख रूपए और निकटवर्ती टिपकापानी नाले में पुलिया निर्माण की स्वीकृति तुरंत प्रदान करने की घोषणा की। चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां पड़ोस के कोरबा जिले से दो पीढ़ी पहले आकर रहने वाले श्री जयराम गोंड की सुपुत्री कुमारी सुनीता का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चौपाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। ग्राम पंचायत मेरो में 106 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि मंजूर की गई है। इनमें से 91 मकानों का निर्माण पूरा हो गया है।

यहाँ भी देखे – बस्तर में 300 करोड़ का तेंदुपत्ता घोटाल: भूपेश

Back to top button
close