क्राइमछत्तीसगढ़

वृद्धा की मिली लाश, हत्या की आशंका

रमेश अग्रवाल, रायगढ। ग्राम रेगड़ा में एक एक 75 साल की वृद्धा की संदेहास्पद अवस्था में लाश मिली है। सिर पर लगी चोट के कारण हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। वृद्धा का नाम फूलमती यादव है, जो जुनवानी की रहने वाली है। उसके पति और बेटे की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। पति और बेटे की मृत्यु के बाद उसकी अपने नाती एवं उनकी पत्नी से नहीं बनती थी। जिसके कारण वह गांव के सामुदायिक भवन में रहती थी। कल दोपहर वह निराश्रित पेंशन लेने रायगढ़ आई थी और साढ़े चार हजार रुपये लेकर जा रही थी तो रेगडा़ में किसी मंगल उरांव के घर में शराब पी और

सुबह उसके गांव के दूध वाले ने उसे सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में देखा और उसकी रकम को लेकर फूलमती के परिजनों को दे दिया और बेहोश पड़े होने की जानकारी भी दी। बाद में उसकी लाश खेत में पड़ी मिली जिसे सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उसके सिर पर चोट के निशान थे। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। यह हत्या है या हादसा पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का मानना है की मामला लूट या राहगीरी का नहीं है क्योंकि मृतका की पूरी रकम मिल गयी है। चोट के निशान से भी ज्यादा संभावना गिरने से होने की है। किसी अन्य प्रकार की संभावना से भी पुलिस ने इंकार किया है।

यहाँ भी देखे – बस्तर में 300 करोड़ का तेंदुपत्ता घोटाल: भूपेश

Back to top button
close