
भिलाई। शहर के नेवई थाना क्षेत्र से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित नर्सरी के एक पेड़ की टहनी पर 21 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलचस्प बात यह है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने पहले अपना वीडियो मनाया और उसे वाट्सअप ग्रुप में अपलोड किया। नेवई थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अनिश कुमार साहू है।
जो कि मौहारी भाठा में रहता है। मृतक अनिश शराब दुकान में काम करता था। वह कुछ दिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान था। इन्हीं सब परेशानी तथा घर परिवार की आर्थिक स्थिति से तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद की मदद से पुलिस को सूचना मिली। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहाँ भी देखे – पेन नहीं यहां तो तमंचे के बल पर हो रही परीक्षा… आखिर कहां… देखिए वीडियो