वायरलस्लाइडर

पेन नहीं यहां तो तमंचे के बल पर हो रही परीक्षा… आखिर कहां… देखिए वीडियो

नई दिल्ली। अगर सिर पर परीक्षा हो तो विद्यार्थियों का सारा ध्यान सिर्फ पेन और कागज पर ही टिका रहता है। लेकिन उत्तरप्रदेश में एक परीक्षा ऐसी हुई है, जहां पेन का काम तो था, पर सिर्फ नकल करना। जी हां, उत्तर प्रदेश में नकलविहीन परीक्षाओं का दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कॉलेज में हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से नकल करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं कमरे में एक शख्स भी नजर आ रहा है जिसकी कमर में बंदूक लटकी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये युवक न तो परीक्षक था और न ही कॉलेज का कर्मचारी था. वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि बंदूक लिए युवक आखिर कॉलेज के कमरे में कैसे पहुंचा। ये पूरी घटना आगर के डॉ. बी.आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बिचपुरी रोड स्थित कृष्णा अकेडमी की है. जहां बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही थी. इस मामले का खुलासा शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें कॉलेज में नकल किए जाने की खबर मिली थी. इस पर शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

 

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: बस में फ्री में सफर करेंगे बोर्ड के परीक्षार्थी, नहीं देना होगा किराया, देखें आदेश की कॉपी

Back to top button
close