छत्तीसगढ़

स्कूली वैन-ट्रेक्टर में टक्कर, बाल-बाल बचे 20 स्कूली बच्चे

धमतरी। धमतरी में भी एक बड़े सड़क हादसे में स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए। घटना आज सुबह उस वक्त की है, जब बच्चों से भरे स्कूल वैन को एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के शीशे के चकनाचुर हो गए और कांच टूटकर बच्चों पर बिखर गए। जिससे कई बच्चें चोटिल हो गए। दरअसल रोज की तरह शानिवार सुबह 8 बजे सेन्टमैरी स्कूल के बच्चे वैन पर सवार होकर रूद्री से पीकपकर के स्कूल आ रहे थे। उसी दौरान लक्ष्मी निवास चौक के पास विध्यवासिनी मंदिर की ओर जा रही रेत से भरी ट्रेक्टर ने वैन को टक्करमार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के सामने के शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की खबर कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुचकर स्कूली बच्चो की हालचाल जाना। जिसके बाद उन बच्चों को दूसरे स्कूली वेन पर बैठाकर उनके स्कूल भेजा गया। हादसे के वक्त वेन मे करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे।

Back to top button
close