खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर
IND vs PAK: ‘अंपायर सो रहा है’, नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा…

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की और दोनों ओपनर पावरप्ले में ही सस्ते में पवेलियन लौट गए।
जहां रोहित शर्मा अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए वहीं शाहिन अफरीदी ने केएल राहुल को बोल्ड किया। लेकिन केएल राहुल नॉट आउट थे और ये बात रिप्ले में देखने को मिली।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल होती हुई दिखी जिसमें साफ देखने को मिला कि शाहिन का पैर क्रीज से बाहर की तरफ था। हालांकि इस पर अंपायर का ध्यान भी नहीं गया।
जब तक केएल राहुल कुछ समझ पाते या रिव्यू ले पाते तब तक वह भी मैदान से बाहर जा चुके थे। हालांकि अंपायरिंग को लेकर लोग काफी निराश दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना गुस्सा भी दिखाया।