
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में कांग्रेस सरकार की तरफ से भाजपा सरकार के वक्त शुरू की गई स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना (स्काई) को कांग्रेस का दोहरा चरित्र बताया है।
डॉ. रमन ने ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस का `चरित्र` देखिए! उत्तरप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में नहीं हैं तो बेटियों को `स्मार्टफोन` देने का वादा कर रही है।छत्तीसगढ़ में सत्ता में आते ही बेटा-बेटियों को मिलने वाले `स्मार्टफोन और लैपटॉप` देने की योजना ही बंद कर दी। महिलाओं-बेटियों से इनका प्रेम भी पाखंड है।
कांग्रेस का “चरित्र” देखिए!
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में नहीं हैं तो बेटियों को “स्मार्टफोन” देने का वादा कर रही है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता में आते ही बेटा-बेटियों को मिलने वाले “स्मार्टफोन और लैपटॉप” देने की योजना ही बंद कर दी।
महिलाओं-बेटियों से इनका प्रेम भी पाखंड है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 22, 2021