छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा के किस्टराम में क्षतिग्रस्त एंटी लैंटमाइन व्हीकल को नक्सलियों ने लगाई आग, सरकार को मैसेज, दूर रहे यहां से

रायपुर। किस्टाराम में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी धमक पैदा की है। उन्होंने कल विस्फोट से उड़ाए गए एंटी लैंडमाइन व्हीकल को आग के हवाले कर दिया है। इससे यह माना जा रहा है कि नक्सली यह संदेश देना चाह रहे हैं कि यह उनका गढ़ है और यह आने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नक्सलियों की ग्रुप-1 बटालियन ने इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले किस्टाराम के पास सीआरपीएफ का कैंप खुला है। मंगलवार को नक्सलियों ने जवानों को विस्फोट के जरिए हमला किया था। बुधवार को नक्सलियों ने सुबह करीब सात बजे उस वाहन को आग लगा दी, जिससे मंगलवार को उड़ाया गया था। ऐसा बताया जाता है कि नक्सलियों का गु्रप-वन बटालियन ड्रेसकोट का इस्तेमाल करता है वह सेना जैसा होता है और इसी ग्रुप ने सुकमा में मंगलवार को हमले को अंजाम दिया था। इतने बड़े हमले के बाद दोबारा उस स्थान पर जाकर वाहनों पर आग लगाने से यह साफ है कि नक्सली अपनी धमक का अहसास कराना चाहते हैं। वे यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि यहां पर पुलिस या सीआरपीएफ का मूवमेंट उन्हें पसंद नहीं है। जिस स्थान पर मंगलवार को हमला हुआ था वह नक्सलियों के गढ़ मे से एक है। इसके अलावा उनका आधिपत्य आबूझमाड़ में भी है, जहां एक तरह से उनकी पैरलल सरकार चलती है। इस घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने सरकार को मैसेज दिया है अगर सरकार ने मूवमेंट बढ़ाया तो इस तरह और घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों को काबू करने में मोदी-रमन दोनों नाकाम: सूरजेवाला

Back to top button
close