Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने दे दिया इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स में चल रहे आपसी खींचतान के बीच चेम्बर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पर्युषण पर्व पर उन्होंने एक पोस्ट जारी कर क्षमा याचना की है।

चेम्बर ऑफ कामर्स में चल रहे घमासान के बीच हाल ही में कांग्रेस के महाबंद को समर्थन दिए जाने के बाद यह घमासान कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। चेम्बर सूत्रों की माने तो कांग्रेस के महाबंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स ने यह कहते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया था कि यह जनहित का मुद्दा है, लिहाजा चेम्बर ने इस बात का पक्ष लेते हुए बंद को समर्थन दिया था।



घमासान के बीच एक पदाधिकारी ने समर्थन का जोरदार विरोध किया था। चेम्बर में दोफाड़ होने की मुख्य वजह इसी को माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह पदाधिकारी भाजपा समर्थक है, लिहाजा कांग्रेस के बंद को चेम्बर का समर्थन दिए जाने से यह पदाधिकारी नाराज हो गया।

इधर चेम्बर में चल रहे घमासान से व्यथित होकर चेम्बर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में चेम्बर अध्यक्ष से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। (एजेंसी)

यह भी देखें : जल्द घोषित होगी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी 

Back to top button
close