Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: महाष्टमी पर महामाया मंदिर में हुआ हवन….

रायपुर। शारदीय नवरात्र के 8वें दिन आज जगतजननी मां भगवती के 8वें स्वरूप महागौरी की पूजा प्राचीनतम मंदिर महामाया, शीतला माता, धूमावती माता, दंतेश्वरी माता, सतबहनियां माता पुरानी बस्ती, कंकाली माता एवं काली मंदिर में विधि-विधान से भक्तों की उपस्थिति में पूजन मंदिर के पुजारियों द्वारा माता का विशेष श्रृंगाार कर किया गया। आज महामाया मंदिर में हवन हुआ।
यह भी देखें :
BREAKING: छत्तीसगढ़: तालाब में नहाने गए 4 मासूम गहरे पानी में डूबे…2 की मौत…2 बचाए गए…