ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजन

सलमान खान अपना खुद का TV चैनल खोलने की तैयारी में…कपिल शर्मा शो होगा शिफ्ट!

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड के ही सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि वे टीवी इंडस्ट्री में भी काफी समय से सक्रिय हैं। चाहें रोमांस हो, कॉमेडी हो या फिर एक्शन, सलमान ने हर तरह के रोल्स को बखूबी निभाया है।

टीवी पर वे बिग बॉस जैसे शो होस्ट करते हैं जिसकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है। वहीं उनकी प्रोडक्शन कंपनी एसकेटीवी के बैनर तले ही द कपिल शर्मा शो का नया सीजन बना है। मगर खबर ये आ रही है कि सलमान खान अब कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। वे अपना खुद का चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं।



सूत्रों के मुताबिक सलमान खान नया टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें काफी सारे कंटेंट की जरूरत है। उनका प्रोडक्शन हाउस एसकेटीवी कपिल शर्मा शो का निर्माण कर रहा है। उनकी फिल्म कंपनी का नाम सलमान खान फिल्म्स है।
WP-GROUP

अब उन्होंने और भी टेलिविजन शो का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है। अगर उन्हें लाइसेंस मिल जाता है तो वे कपिल शर्मा शो को अपने टीवी चैनल में शिफ्ट कर सकते हैं।

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की फिल्म भारत, साल 2019 ईद के मौके पर रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ हैं। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। ये मूवी, साउथ कोरिएन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रिमेक है।

यह भी देखें : 

अपनी शादी कार्ड में बिल्कुल ना लिखें ये बातें…नहीं तो हो सकता है…

Back to top button
close