छत्तीसगढ़स्लाइडर

नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर। नारायणपुर जिले में 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली शासकीय भवनों में तोडफ़ोड़ करने समेत कई नक्सल वारदातों को अंजाम दिए गए है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी पी.सुंदरराज ने बताया कि डीआरजी की नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम कानागांव की ओर पुलिस बल रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान ग्राम कानागांव के जंगल (थाना नारायणपुर) में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप रहे थे।


पुलिस पार्टी द्वारा 3 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों ने अपना नाम सैतु मण्डावी, सन्नूराम आंचला एवं मसिया कोर्राम तीनों (इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य) बताया। तीनों ही नक्सली विगत 14 सितंबर 2017 को कोहकामेटा में निर्माणाधीन शासकीय भवनों की तोडफ़ोड़ में शामिल रहे हैं।

यह भी देखें – EXCLUSIVE: VIDEO, घायल जवान अस्पताल पहुँचे, आईसीयू में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी

यह भी देखें – भारत के 19 राज्यों में एक्टिव है माओवादी, केन्द्र ने छत्तीसगढ़ को भेजा पत्र, कहा कड़े कदम उठाए

यह भी देखें – सीआरपीएफ के डीजी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना, दो जवान रायपुर रिफर, पड़ोसी राज्यों में अलर्ट जारी

यह भी देखें – नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन व्हीकल उड़ाई,धर्मेंद्र, जितेंद्र, अजय सहित 9 जवान शहीद, PHOTO

यह भी देखें – आईबी ने किया था अलर्ट, अन्य जिलों में भी सतर्क रहने की हिदायत

Back to top button