घायल जवानों को लेकर हेलीकॉप्टर रायपुर पहुंचा, डीजी भी अस्पताल के लिए रवाना

रायपुर। नक्सली हमले में घायल राजेश कुमार और मदन कुमार को लेकर हेलीकॉप्टर रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुँच गया है। जवानों को देवेन्द्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा। सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर भी रायपुर पहुँच गए है वे सीधे घायल जवानों से मिलने के लिए अस्पलात पहुंचेंगे।
नक्सल हमले को लेकर सीआरपीएफ के डीजी की रात में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक हो सकती है। वे लगातार हमले की खबर ले रहे हैं।
यह भी देखें – सुकमा में नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन व्हीकल उड़ाया, 8 जवान शहीद
यह भी देखें – भारत के 19 राज्यों में एक्टिव है माओवादी, केन्द्र ने छत्तीसगढ़ को भेजा पत्र, कहा कड़े कदम उठाए
यह भी देखें – सीआरपीएफ के डीजी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना, दो जवान रायपुर रिफर, पड़ोसी राज्यों में अलर्ट जारी
यह भी देखें – नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन व्हीकल उड़ाई,धर्मेंद्र, जितेंद्र, अजय सहित 9 जवान शहीद, PHOTO
यह भी देखें – आईबी ने किया था अलर्ट, अन्य जिलों में भी सतर्क रहने की हिदायत