छत्तीसगढ़स्लाइडर

दर्दनाक हादसा: ग्रामीण के मकान पर गिरा पेड़ सो रहे एक बुजुर्ग की हुई मौत…

दंतेवाड़ा: जिले के ग्राम तुड़पारास के मडकमपारा में बीती रात एक बड़ा पेड़ ग्रामीण के मकान के उपर गिर जाने से घर में सो रहे एक बुजुर्ग गणेश की दबकर मौत हो गई है।

अंचल में रूक रूककर हो रही बारिश अब ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बारिश से कल जहां चितालंका में ग्रामीण के घर की कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हुई बारिश के चलते कच्चे मिटटी के मकान के उपर पेड़ गिर जाने से तुड़पारास के मडक़मपारास निवासी गणेश पिता हिंगा उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घर में कुल तीन सदस्य सोए हुए थे, इस हादसे में परिवार के दो सदस्य बाल-बाल बच गए।

पेड़ गिरने से कच्चा मिट्टी का मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जान के साथ घरेलु सामान का भी नुकसान हुआ है।

बता दें कि दक्षिण बस्तर में सावन में बारिश बेहद कम हुई वहीं भादो माह में बीते कुछ दिनों से रूक रूककर हल्की बारिश लगातार हो रही है जिससे ग्रामीण इलाकों में एवं झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। वृद्ध की मौत की सूचना परिवारजनों द्वारा सिटी कोतवाली में दे दी गई है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471