ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

तीसरी लहर के खतरे के बीच राहत भरी खबर, इन राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100% एडल्‍ट को लगी कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज

कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) के खतरे से निपटने के लिए भारत ने वैक्‍सीनेशन की रफ्तार को बढ़ा दी है. देश में वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ क्रास कर चुका है. इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने महामारी के खिलाफ जंग को लेकर एक और खुशखबरी सुनाई है. दरअसल, देश के 6 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 100 फीसदी वयस्‍क आबादी को कोरोना वैक्‍सीन की पहली खुराक लग चुकी है. मनसुख मांडविया ने इसको लेकर गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की सराहना की है.

73 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल कंट्रोल में हैं. डेली केसलोड में भी कमी आई है, हालांकि कोविड की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. इसको देखते हुए तमाम तरह के एहतियाती कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोविड-19 के गंभीर परिणामों से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) जरूर कराएं. सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश में शुक्रवार को 65.27 लाख (65,27,175) से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसके बाद भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 73 करोड़ हो चुका है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 74,70,363 सेशन के माध्यम से वैक्सीन की 73 करोड़ डोज नागरिकों को लगाई गई हैं.

18-44 एज ग्रुप के 29 करोड़ लोगों ने ली पहली डोज
भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 73,05,89,688 हो गया है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 29,34,35,121 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 4,11,03,253 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है. वहीं, 1,03,63,329 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज और 85,70,340 वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है.

फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो देश में अब तक 1,83,35,452 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 1,39,10,387 वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है. इस बीच, 45-59 एज ग्रुप के 14,20,96,089 लोगों को पहली डोज और 6,16,92,121 लोगों को दूसरी डोज लगी है. 60 साल से ज्यादा उम्र में, 9,23,11,436 लाभार्थियों को पहली डोज और 4,87,72,160 लोगों को दूसरी डोज मिली है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471