
रायपुर। सरकारी अधिकारियों के राजनीतिकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि सरकार चलाने में बुरी तरह विफल हो चुके मुख्यमंत्री अब नया प्रलाप कर रहे हैं।
प्रदेश में बिजली संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री बघेल द्वारा यह कहे जाने पर कि सिस्टम में घुसे भाजपा से प्रभावित अफसर गड़बड़ी कर रहे हैं, उसेंडी ने कहा कि ऐसा कहकर बघेल अफसरों व कर्मचारियों का राजनीतिकरण करने की शर्मनाक करतूत कर रहे हैं। इस तरह की शर्मनाक टिप्पणियां करके मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भागने का काम कर रहे हैं।
बिजली बिल हाफ का वादा करके कांग्रेस जब से प्रदेश में सत्तारूढ़ हुई है, बिजली की आपूर्ति ही गड़बड़ा गई है। बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने के बजाय समूचे सिस्टम को राजनीति प्रेरित बताना यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री बघेल को सरकार चलाने की समझ ही नहीं है और इसीलिए पांच माह में ही यह सरकार हर मोर्चे पर विफल सिध्द हुई है।
यह भी देखें :
VIDEO:कुलपति ने दिया आश्वासन…जांच के लिए मांगा 2 दिन का समय…छात्रों ने किया हड़ताल स्थगित






