Breaking Newsटेक्नोलॉजीट्रेंडिंगदेश -विदेश

देश को मिलेगी एक और वैक्सीन… DCGI ने रिलायंस लाइफ साइंसेस को दी कोविड-19 टीके के पहले चरण के क्लिनिकल टेस्ट की मंजूरी…

भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने शुक्रवार को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस लाइफ साइंसेस को उसके स्वदेश विकसित कोविड-19 टीके के पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सार्स-सीओवी-2 रिकांबिनेंट प्रोटीन सबयूनिट टीके की स्वस्थ प्रतिभागियों में प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा और प्रतिरक्षा क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण किया जाएगा.

इस संबंध में एक सूत्र ने परीक्षण के लिए तय शर्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी को 14वें दिन के बजाए 42वें दिन मूल्यांकन के लिए इम्युनोजेनिसिटी के लिहाज से संशोधित क्लिनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल जमा करना होगा, जिसकी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है.

महाराष्ट्र में आठ स्थानों पर किया जाएगा टेस्ट
डीसीजीआई ने विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर मंजूरी दी, जिसने कंपनी के आवेदन पर 26 अगस्त को विचार-विमर्श किया था. ये परीक्षण महाराष्ट्र में आठ स्थानों पर किया जाएगा. भारत के औषधि महानियंत्रक ने अभी तक छह कोविड-19 रोधी टीकों के देश में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है. इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, जाइडस कैडिला की जाइकोवी-डी, रूस की बनी स्पूतनिक वी और अमेरिकी कंपनियों-मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के बनाए दो टीके शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 45,352 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 34,791 लोगों ने बीते दिन कोरोना को मात दी. अब तक कुल रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 3,20,63,616 और 366 लोगों की मौत के बाद कुल आंकड़ा 4,39,895 हो गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हो गया है. वहीं, केरला में बीते दिन 32,097 मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामले 3,99,778 हैं. अब तक कुल 3,20,63,616 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.22 प्रतिशत हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471