खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

IND VS ENG: मोहम्मद सिराज लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के फैंस से भिड़े… Video वायरल…

नई दिल्ली. लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड (India vs England, 3rd Test) के नाम रहा. मेजबान टीम ने पहले भारत को महज 78 रनों पर समेटा और उसके बाद दिन खत्म होने तक 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) 60 और रॉरी बर्न्स (Rory Burns) 52 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने महज 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ओवर्टन ने भी 3 विकेट अपने नाम किये. वैसे खेल के पहले दिन इंग्लिश खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल के अलावा एक और घटना ने सुर्खियां बटोरी. पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के फैंस (Mohammed Siraj vs England Fans) से भिड़ गए.

खेल के पहले दिन मोहम्मद सिराज जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो इंग्लैंड के फैंस ने उनपर टिप्पणियां की. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की खराब हालत के बाद इंग्लैंड के फैंस उन्हें चिढ़ा रहे थे लेकिन भारत का ये तेज गेंदबाज खामोश नहीं बैठा. मोहम्मद सिराज ने भी इशारा कर इंग्लिश फैंस को जवाब दिया. मोहम्मद सिराज ने हाथों से पहले 1 और उसके बाद 0 का इशारा किया. दरअसल वो मेजबान टीम के फैंस को जवाब दे रहे थे कि अब भी भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. मोहम्मद सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गेंद से नाकाम रहे भारतीय तेज गेंदबाज
लीड्स की जिस पिच पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे थे, उसी 22 गज की पट्टी पर भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने लगभग 4 की इकॉनमी रेट से रन दिये और शमी ने भी 11 ओवर में 39 रन खर्च किये. बुमराह ने जरूर 12 ओवर में सिर्फ 19 रन दिये लेकिन वो भी टीम को विकेट नहीं दिला पाए. इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद और रॉरी बर्न्स ने शानदार शतकीय साझेदारी की और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. सीरीज में पहली बार इंग्लैंड की ओर से शतकीय साझेदारी हुई और इंग्लैंड के ओपनर 50 रन तक पहुंचे.

एंडरसन के आगे भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसका फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. लीड्स की पिच की शुरुआती नमी का इंग्लैंड ने पूरा फायदा उठाया. एंडरसन ने पहले ही ओर में केएल राहुल को 0 पर निपटाया और उसके बाद पुजारा-विराट भी सस्ते में आउट हो गए. रहाणे-पंत भी क्रीज पर ना टिक सके. भारत ने अपने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिये और भारतीय टीम महज 78 रनों पर ढेर हो गई जो कि इंग्लैंड में उसका तीसरा सबसे कम स्कोर है. भारत का कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंचा और रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. भारतीय पारी में सिर्फ 6 चौके लगे. साफ है लीड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने एकतरफा राज किया अब इस टेस्ट में वापसी के लिए भारत को बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाना होगा, नहीं तो हार पक्की समझिये.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471