छत्तीसगढ़

संविलियन दस्तावेजी प्रपत्रों में एकरूपता नहीं होने से शिक्षाकर्मी हलाकान, जिले में संविलियन प्रपत्र जमा करने में हो एकरूपता-अनुभव तिवारी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतिक्षित मांग संविलियन की घोषणा होने से जहां एक ओर शिक्षाकर्मियों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं दूसरी ओर जांजगीर जिले में संविलियन हेतु विभिन्न विकासखंडों से जारी संविलियन दस्तावेजी प्रपत्रों में एकरूपता नहीं होने से शिक्षाकर्मी खासे हलाकान हैं। इस संबंध में जिला मोर्चा संचालक व नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बताया कि जिले के नवागढ़ अकलतरा व बलौदा में अलग-अलग प्रकार के प्रारूप से दस्तावेज का संकलन कराया जा रहा है।

जहां अकलतरा ब्लाक में ई कोष के नाम से प्रारूप बना है तो वहीं नवागढ में डाटा बेस के नाम से अलग प्रारूप चल रहा है कुल मिलाकर शिक्षक पंचायत संवर्ग जिले में दस्तावेजी प्रक्रियाओं में उलझे हुए है। जिला संचालक अनुभव तिवारी ने शासन से एकरूपता के साथ दस्तावेजी संकलन में सरलता की मांग शासन से की है।

यह भी देखे – पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 युवकों को धरदबोचा

Back to top button
close