छत्तीसगढ़स्लाइडर

महासमुंद में हाथियों की ऐसी दहशत कि किसान खेत जाने से डर रहे हैं

महासमुंद। सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हाथी के आमद से ग्रामीणों में दहशत है। जिसके कारण खेतों में फसल उगाना किसानों के लिए जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। कब कौन से गाँव में हाथी पहुंच कर जान-माल का नुकसान कर दे इसका भय हमेशा ग्रामीणों में रहता है। हाथियों से मुक्ति पाने के लिए सभी जतन क्षेत्र के सभी किसान कर चुके हैं, पर उनकी समस्या का निदान अभी तक नहीं हो पाया।


हाथी भगाओ फसल बचाओ अभियान के संयोजक राधेलाल सिन्हा के अनुसार वर्तमान में हाथियों की संख्या 9 है जिसमें 1 छोटा बच्चा, 2 बड़ा बच्चा, 5 हाथी व 1 दंतैल है।
हाथियों के डर से किसान खेत में फसल बोने जाने से डर रहे हैं, जो जा रहे हैं, वे अपने परिवार के साथ जा रहे हैं। बागबाहरा के ग्राम बकमा में चौकीदार के साथ हुए घटना से सिरपुर क्षेत्र हाथी प्रभावित इलाके में भी भय का माहौल है। अभी हाथी केशलडीह के जंगल में हाथी दो दल में हैं। दोनों दल मिलाकर कुल 12 हाथी हैं।

यह भी देखे –  EXCLUSIVE : हाथियों के दल ने चौकीदार को कुचल कर मार डाला, घटना से क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों को जंगल जाने से रोका गया

Back to top button