वायरल

इस लड़की की हैं 4 आंखें और 5 होंठ… देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग, कहेंगे- ये क्या…

दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं. किसी में कुछ हुनर होता है तो किसी में कुछ. अपने हुनर के चलते ऐसे लोग दुनिया के बाकी लोगों को प्रोत्साहित करते हैं. आजकल के समय में लोग अपने टैलेंट को सोशल मीडिया पर भी दिखाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक लड़की अपने चेहरे में कुछ अनोखी कला करती नजर आ रही है.

फेस आर्ट के इस वीडियो में लड़की ने अपने चेहरे पर कई सारे आंख और होंठ बनाए हुए हैं. इन्हें देखकर पता करना मुश्किल है कि कौन से आंख और होंठ असली हैं और कौन नकली. लड़की की इस पेंटिंग को देखकर यकीनन आपका भी दिमाग घूम जाएगा.

इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इस महिला आर्टिस्ट की कलाकारी आपको भी काफी हैरान कर देगी. वीडियो को अबतक 4 लाख बार देखा जा चुका है.

Back to top button
close