अन्यस्लाइडर

4 September: मकर राशि वाले आज टाल दें यात्रा, कैसा रहेगा आपका दिन! जानें

मेष
विवाह की समस्या खत्म होगी.
अपने से बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा.
चावल का दान जरूर दें.
शुभ रंग: पीला

वृषभ
पारिवारिक समस्या खड़ी होगी.
व्यापार में पैसा ना लगाएं.
जरूरतमंद लोगों को दान दें.
शुभ रंग: गुलाबी

मिथुन
आर्थिक समस्या खत्म होगी.
परिवार को समय जरूर दें.
गेहूं का दान जरूर करें.
शुभ रंग: कत्थई

कर्क
मन की चंचलता कम होगी.
बड़ों का सम्मान करें.
दही चावल का दान करें.
शुभ रंग: सफेद

सिंह
दाम्पत्य जीवन मे कलह से बचें.
अपने भाई बहनों का साथ दें.
गुड़ का दान जरूर करें.
शुभ रंग: नारंगी

कन्या
नौकरी में कोई बदलाव ना करें.
मन की निराशा खत्म होगी.
हरी वस्तुओं का दान करें.
शुभ रंग: हरा

तुला
अपनी सोच को हमेशा ठीक रखें.
नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें.
विद्या में लाभ होगा.
शुभ रंग: सफेद

वृश्चिक
परिवार में खुशहाली आएगी.
व्यापार में लाभ होगा.
विद्या में आ रही रुकावट दूर होगी.
शुभ रंग: पीला

धनु
संतान की ओर से खुशी मिलेगी.
दोपहर बाद दौड़ भाग होगी.
किसी वाद विवाद में ना पड़े.
शुभ रंग: पीला

मकर
मित्रों से वाद विवाद खत्म होंगे.
यात्रा टाल दें तो बेहतर होगा.
स्टील का बर्तन दान करें.
शुभ रंग: नीला

कुम्भ
सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें.
परिवार के विवाद खत्म होंगे.
मिश्री का दान करें.
शुभ रंग: काला

मीन
अपने गुरु के चरण स्पर्श करें.
दोपहर के बाद कोई शुभ कार्य ना करें.
पिता से संबंध सुधरेंगे.
शुभ रंग: नारंगी

Back to top button
close