छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज…रणनीति बनाने में जुटे नेता…प्रशासन ने भी तैयारी की शुरू…

रायपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक बार फिर प्रदेश में चुनावी माहौल बनने शुरू हो गए हैं। शहरों में निगम चुनाव तो गांवों में पंचायत चुनाव को माहौल गरमाने लगा है।

नेतागण तैयारी शुरू करते हुए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। राज्य के 154 नगरीय निकायों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होंगे। इसके ठीक बाद जनवरी और फरवरी में पंचायत चुनाव कराया जाना है।



राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य के 154 नगरीय निकायों में नवंबर-दिसंबर माह में चुनाव होना है। ऐसे में अभी से तैयारियां शुरू करने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। प्रदेश में नगरीय निकायों में चुनाव होने के ठीक बाद पंचायत चुनाव होना है।

ऐसे में चुनाव कार्य को प्राथमिकता देते हुए तैयारियां तेज करने कहा गया है। प्रदेश में नवंबर-दिसंबर माह में जहां नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होंगे तो वहीं जनवरी और फरवरी माह में पंचायत चुनाव कराया जाना है।


WP-GROUP

इस लिहाज से मतदाता सूची की तैयारी, निर्वाचन सामग्रियों की व्यवस्था आदि के लिए समय लगना तय है। वहीं वार्डों के परिसीमन होने के बाद मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम भी पूरा किया जाना है, लिहाजा कार्य की अधिकता के चलते ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव की तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : ट्रांसफर को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया ये पत्र… लिखा- स्थानांतरण के लिए सीधे…

Back to top button
close