छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चौथी बार सरकार, इसलिए कांग्रेस में भय: कौशिक

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 11 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से हम समाज के अंतिम व्यक्ति और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर संगठन की कड़ी को और मजबूत बनायेंगे। उन्होंने कहा 21 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा हम जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से प्रदेश की 90 विधानसभा एवं 11 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में आम लोगों को पहुंचायेगें। उन्होंने कहा कि चौथी बार प्रदेश में हमारी सरकार बनना तय है यहीं कारण है कांग्रेस भ्रम और भय में है।

देश में सिकुड़ती कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है। जो कमजोर होता है वो कभी सार्थक नेतृत्व की बात नहीं कर सकता। उन्होंने कहा निश्चित ही जनसंपर्क यात्रा अंत्योदय को समर्पित यात्रा है लेकिन कुछ यात्राएं कुछ दल और भी निकाल रहें है उनके अस्तिव बचाने की यात्रा है। उन्होंने कहा भाजपा को जिस ढंग से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि हम विशाल विजय की ओर है और विजय छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता में तन्मयता से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा भाजपा का कार्यकर्ता संकल्प भाव के साथ मिशन 65 के लिए कमर कस के मैदान में खड़ा है।

यह भी देखे – छत्तीसगढ़ से कौशिक का राज्यसभा जाना तय, खरीदा नामांकन पत्र

Back to top button
close