छत्तीसगढ़ से कौशिक का राज्यसभा जाना तय, खरीदा नामांकन पत्र

रायपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक का राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि दिल्ली से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए जारी की गई पहली सूची में उनका नाम नहीं है, लेकिन कौशिक ने विधानसभा से नामांकन फार्म खरीद लिया है। इसकी पुष्टि विधानसभा सचिवालय ने कर दी है। सूत्रों की माने तो धरमलाल कौशिक ही राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे और आज देर रात तक या फिर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से धरमलाल कौशिक के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी।
विधानसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा उम्मीदवार को 12 मार्च तक नामांकन दाखिल करना है। 13 मार्च को नामांकन पत्र की स्कू्रटनी की जाएगी और जरूरत पडऩे पर 23 मार्च को मतदान किया जाएगा. चूंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी का बहुमत हैं, लिहाजा चर्चा इस बात को लेकर है कि धरमलाल कौशिक निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए जाएंगे।