देश -विदेशसियासतस्लाइडर
सुरेश जोशी फिर चुने गए सरकार्यवाह

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सुरेश जोशी (भैयाजी) को फिर सर कार्यवाह चुना लिया गया है। उनका कार्यलाय 2021 तक रहेगा। संघ के देश भर से आए 14 सौ प्रतिनिधियों ने निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लिया है। वे आरएसएस में सरसंघचालक मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर पर होंगे।
सुरेश जोशी पिछले छह साल से आरएसएस महासचिव (सरकार्यवाह) हैं। वे अब संयुक्त महासचिवों की अपनी टीम चुनेंगे। अभी तीन संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सुरेश सोनी और कृष्णगोपाल है।
यह भी देखे – कैसे होता है दुनिया के सबसे बड़े संगठन RSS में चुनाव, जानें कितने पद, संघ सरकार्यवाह और कार्यकारिणी