देश -विदेशवायरल

यहां मनाया जाता है दुनिया का सबसे अश्लील त्योहार…होती है सारी हदें पार…

आपने बहुत से फेस्टिवल्स के बारे में सुना होगा। अलग-अलग और दिलचस्प फेस्टिवल का आप हो सकता है हिस्सा भी रहे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जायेंगे। चीन में पिछले कुछ सालों से Guangzhou Sex Culture Festival का आयोजन किया जाता है।



इस दौरान सेक्स चाहने वालों के लिए एक बड़ी exhibition लगायी जाती है। इस exhibition में अश्लीलता के सारी हदें पार की जाती हैं। यहां 18th Guangzhou Sex Culture Festival के नाम पर दर्शकों के बेच सेक्स परोसा जाता है।

इस तरह की तस्वीरें एग्जीबिशन के हर स्टॉल में देखने को मिल जाएगी। यहीं नहीं फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर लोगों का ध्यान खींचने के लिए नए सेक्स डॉल की प्रदर्शनी लगाते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचे। ये फेस्टिवल हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इसका लुफ्त उठाने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते है।

यह भी देखें : 

विंग कमांडर अभिनंदन आज लौटेंगे भारत…वाघा बॉर्डर पर स्वागत में लोगों का जोश HIGH…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471