छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

व्यापमं ने जारी किए एंट्रेंस एग्जाम नोटिफिकेशन… 26 जुलाई से शुरू होगा PET, PPHT का ऑनलाइन आवेदन… PPTऔर MCA के लिए 29 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म…

कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षाएं भी अनलॉक हो गई हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-इंजीनियरिंग (डेयरी टेक्नोलॉजी व एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी) टेस्ट PET, प्री-फॉर्मेसी टेस्ट (PPHT), प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-एमसीए की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक 26 जुलाई से इन पाठ्यक्रमाें में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

12 अगस्त तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ. प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, PET और PPHT के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 12 अगस्त तक भरे जा सकेंगे। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आवेदन में किसी तरह के सुधार का समय दिया गया है। 31 अगस्त को इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। डॉ. चौबे ने प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 8 सितम्बर सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक बताई है।

7 सितम्बर को जारी होंगे प्रवेश पत्र
व्यापमं ने प्री-पॉलिटेक्निक और प्री-एमसीए के लिए एक जैसा कार्यक्रम बनाया है। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया गुरुवार 29 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। 16 से 18 अगस्त तक आवेदक अपने फाॅर्म में सुधार कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 सितम्बर को जारी होंगे। परीक्षा तिथि, 15 सितम्बर दोपहर बाद 2 बजे से 5.15 तक संभावित है।

29 अगस्त को प्री बीएड-डीएलएड टेस्ट
व्यापमं ने 22 जुलाई से प्री-बीएड और प्री-डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित है। फॉर्म में गलतियां रह जाती है तो 6 से 8 अगस्त तक सुधारी जा सकेंगी। प्रवेश पत्र 20 अगस्त को जारी होगा। 29 अगस्त को इसकी परीक्षा संभावित है। प्री-बीएड की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक और प्री-डीएलएड की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से 4.15 बजे तक प्रस्तावित है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471