
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत की एक ट्वीट ने राज्य सरकार के दावे को एक बार फिर खोखला साबित कर दिया है। दरअसल मंत्री राजेश मूणत ने अपने ट्वीटर अकाउंट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा गुरुवार को बस्तर में पूर्व सांसद बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के उद्घाटन की तस्वीर साझा करते हुए अस्पताल को 500 बिस्तर वाला बताया है। जबकि सरकारी विज्ञापनों में सरकार ने इस अस्पताल को 650 बिस्तरों वाला बताया है।
इस पुरे मामले को लेकर विकास खोजो प्रोग्राम के प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। विकास ने कहा है कि सरकार पहले जनता को झूठ बोलती थी, अब महामहिम राष्ट्रपति से भी झूठ कह रही है। विकास ने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उद्घाटन समारोह के विज्ञापन में अस्पताल का 650 बिस्तरों के होने का दावा करते हैं। वहीं उन्ही के मंत्री अस्पताल को 500 बिस्तर का बताते है। विकास ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल बना रखा है। इसका उदाहरण है कि जब डॉ. रमन सिंह राष्ट्रपति जी से झूठ कहकर अपस्ताल का उद्घाटन करवा दिया।
यहाँ भी देखे : 31 जुलाई को रायपुर से होगी कांग्रेस चुनाव अभियान की शुरूआत